- Back to Home »
- Judiciaries »
- कप्तान कोहली की गिरफ्तारी के लिए हाईकोर्ट में याचिका,क्या है पूरा मामला....?
चेन्नई के एक वकील ने हाई कोर्ट में याचिका डाली है। वकील के मुताबिक ऐसी चीजों को बढ़ावा देने वाले स्टार्स को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। भारतीय कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन के समय से मुंबई में अपने घर पर हैं। पिछले कुछ समय से वह सोशल मीडिया पर ही ब्रैंड्स का प्रमोशन कर रहे हैं। कप्तान कोहली ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर बड़े विवाद में फंस गए हैं। बताते चले मद्रास हाई कोर्ट में भारतीय कप्तान को गिरफ्तार करने के लिए याचिका डाली गई है। उन पर आरोप लगाया गया है कि वह ऑनलाइन गैंबलिंग को प्रमोट कर रहे हैं। इस याचिका में कोर्ट से उन ऐप्स को बैन करने की मांग की गई है, जहां ऑनलाइन गैंबलिंग की जाती है। याचिका में तर्क दिया गया है कि इसका युवाओं पर गलत असर हो रहा है। इसमें आगे कहा गया है कि ऑलनाइन गैंबलिंग की यह ऐप प्रमोशन के लिए क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस तमन्ना का इस्तेमाल करती हैं। इस याचिका में आगे बताया गया है कि ऐसी ही एक ऐप पर जुआ खेलने के लिए एक युवा ने पैसे लिए थे, लेकिन जब वह पैसे चुका नहीं पाया तो उसने आत्महत्या कर ली। इस केस की सुनवाई चार अगस्त यानी मंगलवार को होगी।