- Back to Home »
- Discussion »
- कोरोना वायरस से संक्रमित हुए गृहमंत्री अमित शाह ट्विटर पर दी जानकारी....मेरे संपर्क में आए लोग कराएं जांच की अपील
कोरोना वायरस से संक्रमित हुए गृहमंत्री अमित शाह ट्विटर पर दी जानकारी....मेरे संपर्क में आए लोग कराएं जांच की अपील
भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में 54 हजार 736 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं, 853 मरीजों की मौत हो गई। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 17 लाख के पार हो चुके हैं। लगभग 65.48 प्रतिशत संक्रमित यानी 11.1 लाख मरीज सिर्फ जुलाई में सामने आए हैं। पिछले महीने 15 से 31 जुलाई के बीच देश में संक्रमण के 7.32 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी से केवल जुलाई में देश में 19,111 लोग की मौत हुई जो अभी तक संक्रमण से सामने आए मौत के कुल 36,511 मामलों का 52.34 प्रतिशत है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने रविवार शाम को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उनकी तबीयत तो ठीक है लेकिन डॉक्टर्स के कहने पर गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स की एक टीम भी शाह की देखरेख करेगी। एम्स
डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स के एक टीम के मेदान्ता जाने की संभावना है। शाह ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आएं हों, वे खुद को आइसोलेट करवा कर अपनी जांच कराएं। अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह को भी इस कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन आज उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब वह इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है, माननीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।