- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- नाक के माध्यम से दिए जाने वाले कोरोना वायरस के टीके का विकास....
Posted by : achhiduniya
22 August 2020
![]() |
जानवरों तथा इंसानों पर इस टीके के परीक्षण करने की योजना है कि क्या यह कोविड-19 संक्रमण को रोकने में कारगर और सुरक्षित है? अमेरिका के वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन के
अनुसंधानकर्ता माइकल एस डायमंड ने कहा, नाक के
ऊपरी हिस्से के सेल में मजबूत रोग प्रतिरोधक तंत्र देखकर हमें काफी खुशी हुई।
वायरस के संक्रमण को इसने रोकने का काम किया। डायमंड ने कहा,चूहे में संक्रमण को रोकने में यह कारगर रहा। कुछ चूहे में हमें
मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता के प्रमाण भी मिले और संक्रमण के निशान भी नहीं मिले। नाक के
जरिए दिए जाने वाले टीका को विकसित करने
के लिए अनुयंधानकर्ताओं ने वायरस के स्पाइक
प्रोटीन का इस्तेमाल किया। वैज्ञानिकों ने कहा है कि नाक के जरिए टीका की खुराक
देने से नाक और श्वसन तंत्र में संक्रमण के मार्ग को अवरूद्ध किया जा सकता है और
समूचे शरीर में इसे फैलने से रोका जा सकता है। हालांकि, अध्ययनकर्ताओं ने आगाह किया कि अभी सिर्फ चूहे पर टीका के
परीक्षण का अध्ययन किया गया है। आगामी दिनों में इसके परीक्षण का व्यापक अध्ययन हो
सकेगा।


