- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- घर पर बनाए वेज यानी शाकाहारी स्वादिष्ट ऑमलेट...जाने विधी
कई लोग ऑमलेट खाने की इच्छा रखते है,लेकिन शाकाहारी होने के कारण वे इसे खाने से परहेज करते है। आज हम आपको शुद्ध शाकाहारी ऑमलेट बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, यह उन शाकाहारियों के लिए भी बेहतर विकल्प हो सकता है जो अंडे को हाथ भी नहीं लगाते हैं। इस वेज ऑमलेट को बनाना बेहद ही आसान है। जिन खाद्य पदार्थों से यह ऑमलेट बनता है वो आपके घर में भी उपलब्ध होंगी। सामग्री आप नोट कर ले:- 1 कटोरी बेसन,3 चम्मच मैदा,1/3 चम्मच बेकिंग पाउडर,1 बारीक कटी प्याज आवश्यकता अनुसार बारीक कटी धनिया,2 बारीक कटी हरी मिर्च, आवश्यकता अनुसार सेंकने के लिए मक्खन स्वादानुसार नमक,1/3 चम्मच लाल मिर्ची,हरी मिर्च, हरी धनिया। अब जान ले बनाने की विधि:- वेज ऑमलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेसन, मैदा, और बेकिंग पाउडर को एक साथ मिला लें। इसमें नमक अपने स्वादनुसार डालें। इसी घोल में यदि आप लाल मिर्च खाते हैं तो वो डालें या