- Back to Home »
- Discussion »
- वैक्सीन को लेकर भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है....राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताई चिंता...
Posted by : achhiduniya
27 August 2020
कोरोना महामारी के ताजे आकड़ों पर एक नजर डाले तो देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 33 लाख 10 हजार 235 हो
गई है। इनमें से 60 हजार 472 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लाख 23 हजार 772 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमितों
की संख्या के हिसाब से भारत अभी भी दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।
इसी लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने
केंद्र सरकार से सवाल किया है। राहुल गांधी ने कहा, वैक्सीन
को लेकर भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, देश में अब तक एक निष्पक्ष और समावेशी कोविड वैक्सीन पहुंच की
रणनीति होनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत
नहीं हैं। भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है। इससे पहले 14 अगस्त को राहुल ने ट्वीट कर कहा था। भारत कोविड-19 वैक्सीन
बनाने वाले देशों में शामिल होगा। देश को एक स्पष्ट, समावेशी
और न्यायसंगत रणनीति चाहिए ताकि वैक्सीन की उपलब्धता सभी लोगों तक समान रूप से बनी
रहे और सबकी वैक्सीन तक पहुंच हो।