- Back to Home »
- Discussion »
- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा व शिवसेना सांसद संजय राऊत के बीच छिड़ी मजेदार राजनैतिक शेरो-शायरी और भी कई नेता कूदे...
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा व शिवसेना सांसद संजय राऊत के बीच छिड़ी मजेदार राजनैतिक शेरो-शायरी और भी कई नेता कूदे...
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का मामले CBI के तरफ जाने को लेकर केंद्र व महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी के बीच राऊत के ट्विट का भाजपा व मनसे नेताओं ने उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया। राऊत ने ट्विट किया कि उनसे कहना की..किस्मत पे इतना नाज ना करें...हमने बारिश में भी जलते मकान देखे हैं। जय महाराष्ट्र। संजय राऊत के इस ट्विट को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राऊत को जवाब देते हुए ट्विट किया कि, हे संजय, क्योंकि मैंने आपको दिव्य चक्षु प्रदान किए हैं,
जरा अपने समीप बैठे धृतराष्ट्र’ से कहिए की पुत्र मोह में वे इंद्रप्रस्थ गवाने जा रहे हैं। मनसे नेता अमेय खोपकर ने राऊत के ट्विट पर ट्विट किया, उनसे कहना..बीएमसी पर इतना नाज ना करें..हम बारिश में हरसाल, पानी में भरी मुंबई देखते हैं। जय महाराष्ट्र, जय मनसे। प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने भी राऊत को ट्विटर पर कुछ यू जवाब दिया,जो जलाता है किसी को खुद भी जलता है जरुर, शमा भी जलती रही परवाना जल जाने के बाद।

