- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिवंगत नेता {राजीव गांधी} का नाम लेकर क्यू साधा कांग्रेस पर निशाना....?
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिवंगत नेता {राजीव गांधी} का नाम लेकर क्यू साधा कांग्रेस पर निशाना....?
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा, जिस तरह से मेरी दादी और पिता ने सदैव सत्य के मार्ग पर चलते हुए जनता जनार्दन की सेवा की है। उसी प्रकार मैं भी सदैव सत्य के झंडे को ऊंचा रखते हुए, जनहित के लिए निरंतर कार्य करता रहूँगा। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस वर्तमान में कांग्रेस छटपटा रही है क्योंकि उनकी कुर्सी चली गई। खास कर कांग्रेस के नेता वो चाहते हैं कि कैसे भी हो कुर्सी फिर से मिल जाए। हम लोगों को कुर्सी की फिक्र नहीं है। मैंने और साथी विधायकों ने अंतरात्मा की
आवाज सुनकर कांग्रेस पार्टी का छोड़ी। कांग्रेस में काबिलित की कद्र नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस से न मुझे कोई उम्मीद है,न ही आपको होनी चाहिए। उनको तो बस कुर्सी की चिंता है। मुझे गर्व है जिस प्रकार से मेरी दादी और पिताजी ने सत्य का रास्ता अपनाया था, उसी परंपरा को आगे लेते हुए मैंने जनता की सत्य का झंडा उठाया है। सिंधिया ने कहा एक ओर वह (मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ) कह रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बाबरी मस्जिद के ताले खुलवाए थे और दूसरी और शशि थरूर कह रहे हैं कि उन्होंने ताले नहीं खुलवाए थे। कांग्रेस को खुद ही नहीं पता है कि उसके नेता ने क्या किया और क्या नहीं किया।

