- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- फेक प्रोफाइल बनाकर करते है दूसरे स्टार्स की तांका-झांकी मीका सिंह ने कबुली बात
कामेडी के किंग कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' शो के दौरान कपिल ने कहा कि मीका पाजी के लिए लड़की ढूंढ़ना सबसे मुश्किल काम है। ऐसा इसलिए कि वह लड़कियों को रिजेक्ट करते रहते हैं। इस पर मीका भी हंसने लगे। हालांकि, मीका ने इस मौके पर कपिल की पत्नी गिन्नी की खूब तारीफ की। मीका ने कहा कि गिन्नी एक बेहतरीन इंसान हैं और उससे भी कहीं अच्छी पत्नी हैं। मीका सिंह मुंबई में कपिल के पड़ोसी भी हैं। दोनों एक ही बिल्डिंग में ऊपर-नीचे रहते हैं। शनिवार के एपिसोड में मीका सिंह के साथ ही चाहत खन्ना और शेफाली जरीवाला भी पहुंचेंगे। यह तिकड़ी अपने म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। मीका सिंह से बात करते हुए कपिल ने लॉकडाउन का जिक्र छेड़ा। कपिल ने पूछा कि लॉकडाउन में वह कौन सा काम था, जिसे करने में वह बिजी थे और उनका
टाइमपास हो गया। इस पर मीका ने बाताया कि उन्होंने लॉकडाउन में कई गाने लिखे और कंपोज किए हैं। इनमें से तीन गानों के म्यूजिक वीडियो तो तैयार भी हो गए हैं। हालांकि, अभी सिर्फ दो ही रिलीज हुए हैं। मीका ने शो के दौरान बताया कि सोशल मीडिया पर उनका एक सीक्रेट अकाउंट है। वह कहते हैं, जब कोई कोई मुझे ट्रोल करता है तो मैं फेक अकाउंट से उसे जवाब देता हूं। मीका ने यह भी बताया कि एक बार तो एक यूजर ने उनके फेक अकाउंट पर उन्हें पकड़ लिया और कहा कि चुप हो जाओ, मैं जानता हूं कि आप मीका सिंह ही हो। मीका ने कहा कि जब उन्होंने उससे पूछा कि उसने यह बात कैसे पकड़ी, तो यूजर ने कहा कि एक कपिल ने ही बहुत पहले अपने शो में इस बारे में जिक्र किया था।

