- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- डबल पंखो { डुअल फैन} वाला मास्क जो बचाए कोरोना संक्रमण से...
Posted by : achhiduniya
28 August 2020
कोरोना महामारी के बड़ते मामलो के चलते लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए लगातार मास्क पहनना पड़ रहा है। जिसके चलते कई कंपनियां नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं जो महामारी को रोकने में मददगर साबित हो रहे है इसी कड़ी में LG ने गुरुवार को PuriCare Wearable Air Purifier फेस मास्क का पेश किया है। इस स्मार्ट मास्क से दावा किया गया है कि इससे डिस्पोसेबल मास्क की कमी को दूर करने के साथ बाहर और अंदर दोनों जगह ताजा और साफ हवा मिलेगी। LG PuriCare Wearable एयर प्यूरिफायर में डुअल फैन के साथ रिस्पेरिटरी सेंसर भी दिया गया है। इस मास्क को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सभी तरह के फेस पर
ये आसानी से फिट हो जाए। साउथ कोरियाई कंपनी LG की ओर गुरुवार को बताया गया कि कंपनी अपना यूनीक इलेक्ट्रॉनिक मास्क अगले महीने होने वाले 2020 Internationale Funkausstellung Berlin (IFA 2020) में लॉन्च करेगी। इसके अलावा फेस मास्क में रिप्लेसेबल ईयर स्ट्रैप भी हैं जिन्हें रिसाइकिल किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि नाक और चिन के आस पास लीकेज न हो। कंपनी ने कहा है कि इसका डिजाइन फेशियल शेप रिसर्च के बाद किया गया है और नए डिवाइस के साथ यूजर्स आसानी से साफ हवा में सांस ले पाएंगे। कंपनी का कहना है कि यूजर के चेहरे पर फिट होने वाला इलेक्ट्रिक मास्क एयर
लीकेज को काफी कम कर देता है और इसे घंटों पहने रखने पर भी यूजर को किसी तरह की परेशानी या थकान नहीं होगी। LG PuriCare Wearable Air Purifier हवा को शुद्ध करने के लिए दो H13 HEPA फिल्टर का इस्तेमाल करता है। फेस मास्क बिल्ट इन डुअल फैन का भी इस्तेमाल करता है जिसके साथ तीन स्पीड लेवल हैं जो एयर इनटेक को ऑटोमैटिक बढ़ाते और बाहर छोड़ते वक्त रसिस्टेंस को कम करने के लिए
स्लो करते हैं। मास्क में 820mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ लो मोड में 8 घंटे तक चलने और हाई मोड में घंटे चलने का दावा किया गया है। LG PuriCare Wearable Air Purifier में ऐसा केस भी दिया गया है जिसमें अल्ट्रावायलेट (UV) LED लाइट हैं जो मास्क को चार्ज कर सकती हैं। यह फिल्टर को रिप्लेसमेंट की जरूरत होने पर LG ThinQ मोबाइल ऐप के जरिए यूजर्स को नोटिफिकेशन भी देता है। {साभार}