- Back to Home »
- Tours / Travels »
- रेलवे जल्द ही 120 ट्रेने शुरु करेगी, गृह मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव...
Posted by : achhiduniya
01 September 2020
त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। इसलिए
ट्रेनों की मांग भी बढ़ने की संभावना अधिका है। इसलिए रेलवे भी जल्द से जल्द ट्रेन सेवाएं सामान्य करने की
कोशिश कर रही है। एक RTI से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने मार्च से 1.78 करोड़ से ज्यादा टिकट रद्द किए
हैं। इसी दौरान 2,727 करोड़ रुपये की रकम वापस की गई। रेलवे ने 25
मार्च से ही अपनी यात्री ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी थी। इस तरह, पहली बार रेलवे को टिकट बुकिंग से जितनी आमदनी हुई उससे ज्यादा
रकम वापस की गई। यात्रियों की मांग और कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए
ट्रेनें चलाई जानी थीं, मगर बार-बार प्लान कैंसिल कर
दिया गया। अब जब केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के तहत सितंबर के दूसरे हफ्ते से मेट्रो
रेल सेवाएं शुरू करने की इजाजत दे दी है तो और ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद जगी है।
कोरोना संकट के बीच आज से अनलॉक 4.0 की शुरुआत हो गई है। रेलवे
जल्द ही 100 ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर सकता है। रेलवे ने एक प्रस्ताव
गृह मंत्रालय को भेजा है और ट्रेनें चलाने की मंजूरी मांगी है। गृह मंत्रालय से
हरी झंडी मिलते ही ट्रेनों को