- Back to Home »
- Property / Investment »
- 2000 रुपये के नोट पर सरकार ने दी सफाई....
Posted by : achhiduniya
19 September 2020
लोकसभा में लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार किसी भी मद की करंसी नोट के बारे में फैसला लेने से पहले आरबीआई से राय लेती है। इससे आम लोगों के लिए पर्याप्त मदों में करंसी नोट उपलब्ध होती है। वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में प्रेस के पास 2000 रुपये के नोट भेजने के लिए कोई मांगपत्र नहीं भेजा गया था,लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि
सरकार 2000 रुपये के नोट की प्रींटिंग बंद करने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को लोकसभा में जानकारी दी है कि 2000 रुपये के करंसी नोट की प्रिंटिंग बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। वित्त राज्य मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि 31 मार्च 2020 तक 2000 रुपये के 27,398 करंसी नोट सर्कुलेशन में हैं। 31 मार्च 2019 तक यह आंकड़ा 32,910 करंसी नोट का था। उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन की वजह से
कुछ समय के लिए नोटों की छपाई बंद रही थी। हालांकि, इन प्रिंटिंग प्रेस में चरणबद्ध तरीके से काम शुरू कर दिया गया है। बीते दिनो भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) में 23 मार्च 2020 से लेकर 3 मई 2020 तक नोटों की छपाई बंद थी। 4 मई से यहां पर काम शुरू हो गया था। ठाकुर ने यह भी बताया कि सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) में भी कुछ समय के लिए नोटों की छपाई बाधित रही। SPMCIL के नासिक और देवास स्थित प्रेस लॉकडाउन के दौरान बंद थे।