- Back to Home »
- Property / Investment »
- ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को इन्सेंटिव्स और प्रतिस्पर्धा के जरिए सपोर्ट करने की कोशिश कर रहे..... प्रकाश जावड़ेकर
ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को इन्सेंटिव्स और प्रतिस्पर्धा के जरिए सपोर्ट करने की कोशिश कर रहे..... प्रकाश जावड़ेकर
Posted by : achhiduniya
09 September 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बीते हफ्ते संकेत दिया था है कि वाहनों पर लगने वाले जीएसटी दरों में कटौती हो सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर आ सकती है। जावड़ेकर ने बताया कि ऑटो स्क्रैपेज पॉलिसी तैयार हो चुकी है, सभी स्टेकहोल्डर्स ने इनपुट्स उपलब्ध कराया है। बहुत जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा। व्हीकल सेग्मेंट पर जीएसटी कटौती की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। हालांकि, उन्हें इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। जावड़ेकर ने कहा कि दोपहिया, तिपहिया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विसेज और चार पहिया वाहनों के लिए कटौती होने की संभावना है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द ही इस बारे में कोई अच्छी खबर आ सकती है। दोपहिया पर 28
फीसदी जीएसटी-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पिछले महीने इंडस्ट्रीज से बातचीत के दौरान इस बारे में कहा था। वित्त मंत्री ने कहा था कि जीएसटी काउंसिल द्वारा दरों को रिवाइज करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। वर्तमान में दोपहिया वाहनों पर 28 फीसदी जीएसटी देना होता है। जीएसटी दरों पर कोई भी फैसला जीएसटी काउंसिल ही लेती है, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री करती हैं। जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के फाइनेंस और टैक्सेशन मंत्री भी शामिल होते हैं। अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है ऑटोमोटिव इंडस्ट्री-जावड़ेकर ने कहा
कि सरकार सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि डिमांड को बूस्ट मिल
सके। सियाम के 60वें सालाना कन्वेन्शन को संबोधित करते हुए प्रकाश
जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ऑटो इंडस्ट्री बेहद महत्वपूर्ण है।
हम इस इंडस्ट्री को इन्सेंटिव्स और प्रतिस्पर्धा के जरिए सपोर्ट करने की कोशिश कर
रहे हैं। एक्सपोर्ट पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।