- Back to Home »
- International News »
- तानाशाह किम जोंग का तानाशाही फरमान बच्चो से गवाई जाए {पढ़ाया जाए} मेरी जीवन गाथा...
सियोल के लोकल समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के नए फरमान ग्रेटनेस एजुकेशन के रूप में पाठ्य पुस्तकों में 25 अगस्त को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के शासक के प्रति पूरी निष्ठा एवं विश्वास पैदा करना है। इसके पहले के आदेश में स्कूल में बच्चों को किम जोंग उन के बारे में केवल 30 मिनट पढ़ने का निर्देश था।
जिसे अब सीधा 60 मिनट और बढ़ा दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि बच्चों को हर रोज 90 मिनट तक किम जोंग के बारे में स्टडी करना चाहिए। पढ़ाई में बच्चों को अपने देश के तानाशाह का गुणगान करना होगा। छात्रों को रोज कम से कम 90 मिनट किम जोंग के बारे में स्टडी करना है। ये फरमान तानाशाह की बहन किम यो जोंग ने पिछले महीने जारी किया। किम जोंग के बारे में यहां के बच्चे जो पढ़ते हैं उसमें बताया गया है कि पांच साल की उम्र में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नाव चलाते
थे। वे निशानेबाजी और शिकार के भी शौकीन हैं। इन सबके अलावा वे पढ़ाई में भी एक अव्वल छात्र रहे हैं। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी का कहना है कि किम यो जोंग उत्तर कोरिया की दूसरी बड़ी शख्सियत बन गई हैं। नॉर्थ कोरिया में प्री-स्कूल आमतौर पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तीन घंटे की क्लास लेते हैं। इसमें बच्चे शारीरिक शिक्षा, खेलने और कोरियाई वर्णमाला का अध्ययन करते हैं। हालांकि शिक्षक इस बात से काफी निराश हैं कि इतने वक्त में वे किम जोंग उन की महान गाथा के लिए अलग से कैसे टाइम टेबल सेट करें।