- Back to Home »
- Discussion »
- मॉनसून सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष पर विपक्ष रहा भारी, मुद्दो में घिरी सरकार गिरती अर्थव्यवस्था,चीनी हमला और बेरोजगारी..
मॉनसून सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष पर विपक्ष रहा भारी, मुद्दो में घिरी सरकार गिरती अर्थव्यवस्था,चीनी हमला और बेरोजगारी..
Posted by : achhiduniya
14 September 2020
मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दिवंगत प्रणब मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा, वह एक सफल वक्ता और प्रशासक थे। उनका ज्ञान और अनुभव अद्वितीय था। सदन में स्वर्गीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, मध्य प्रदेश के दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी, उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी और चेतन चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई। पहले दिन लोकसभा में दो बिल पास हुए। भारत में चिकित्सा पद्धति के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाने
और होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय आयोग 2020 लिए बिल पास हुए हैं। वहीं प्रश्न पूछने के लिए स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों को आश्वस्त करते हुए कहा, सदस्यों की बात को सुना जाएगा। संकट की इस घड़ी में परिस्थितियों को समझते हुए सदस्य सहयोग करें। लोकसभा में NCP नेता सुप्रिया सुले ने कहा, मुझे लगता है देश में अभी सबसे बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की स्थिति है। मुझे लगता है आज हमें