- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- क्या चरखा चलाने से आजादी मिल गई थी, दीये जलाने, थाली और बर्तन पीटने पर बोले....भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी
क्या चरखा चलाने से आजादी मिल गई थी, दीये जलाने, थाली और बर्तन पीटने पर बोले....भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी
Posted by : achhiduniya
17 September 2020
मानसून सत्र के दौरान राज्य सभा
में गुरुवार को भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह एक सांकेतिक प्रदर्शन
था और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी इस तरह की चीजें की गई थीं। त्रिवेदी ने कहा, हमारे कई
दोस्तों को दीये जलाने और थाली और बर्तन पीटने के साथ एक समस्या है। क्या चरखा चलाने
से अंग्रेज हमारा देश छोड़ कर चले गए थे? यह एक सांकेतिक
प्रदर्शन था जिसे गांधीजी द्वारा
चुना गया। आलोचना करने वाले इतिहास नहीं जानते। बिना नाम लिए त्रिवेदी ने राहुल गांधी की आलोचना की और उन्हें युवा नेता बताया। भाजपा सांसद ने कहा,इस युवा नेता ने दावा किया कि उन्होंने फरवरी के शुरू में ही कोरोनावायरस के संकट के बारे में ट्वीट किया था। केंद्र सरकार के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए और हवाई अड्डों को बंद नहीं करने के लिए आलोचना की गई,लेकिन युवा नेता विदेश से ये ट्वीट कर रहे थे और संसद में कोई बहस नहीं की। त्रिवेदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता सदन में हंगामा करने लगे और उपसभापति से कहा कि भाजपा नेता मुद्दों को न भटकाएं। सुधांशु त्रिवेदी देश में कोविड-19 की स्थिति पर चल रही चर्चा के दौरान राज्य सभा में बोल रहे थे।