- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- बारूदी सुरंगो का नही होगा असर इन बख्तरबंद गाड़ियों पर,चल रहा परीक्षण...जाने खासियत..
Posted by : achhiduniya
29 September 2020
एक जानकारी के मुताबिक दो निजी कंपनियों की बख्तरबंद गाड़ियों का परीक्षण इस समय लद्दाख में चल रहा है। ये गाड़ियां ट्रैक यानि टैंकों या एपीसी की तरह पट्टियों पर नहीं बल्कि पहियों पर चलने वाली हैं,लेकिन इन्हें मजबूत बख्तर से सुरक्षित किया गया है और नीचे से किसी बारूदी सुरंग का इनपर कोई असर नहीं होगा। ये लद्दाख में ठंडे मौसम में जब तापमान शून्य से 40 डिग्री नीचे चला
जाएगा तब कितनी कारगर होंगी इसका परीक्षण किया जा रहा है। पूर्वी लद्दाख के चुशूल, चुमुर जैसे इलाकों में पिछले एक महीने में सेना ने कई किस्म की गाड़ियों का परीक्षण किया है। इनके इस्तेमाल से सेना को जहां अपनी रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी वहीं चीनी गोलाबारी से सैनिकों को बचाया भी जा सकेगा। इनमें से एक WHEELD AMPHIBIOUS PLATFORM यानि WHAP है जिसे DRDOने TATA के साथ मिलकर बनाया है। इसमें 10 से