- Back to Home »
- Job / Education »
- नई शिक्षा नीति (NEP) युवाओं के भविष्य को मजबूत करने में एक मील का पत्थर साबित होगी...राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
नई शिक्षा नीति (NEP) युवाओं के भविष्य को मजबूत करने में एक मील का पत्थर साबित होगी...राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
Posted by : achhiduniya
19 September 2020
बीती 29 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी थी, जिसका
उद्देश्य देश में स्कूलों और उच्च शिक्षा प्रणाली में परिवर्तनकारी सुधार करना है।
इसने शिक्षा पर 34 वर्षीय पुरानी नीति की जगह ली है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर
आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, नई शिक्षा नीति (NEP) युवाओं
के भविष्य को मजबूत करने में एक मील का पत्थर साबित होगी और इससे देश के लिए
आत्मनिर्भर भारत बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, एनईपी 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन से
शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में भारत की छवि को फिर से गौरव प्राप्त होगा।
यह हमारे देश के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल हमारे युवाओं
का भविष्य सशक्त बनेगा, बल्कि यह हमारे देश को
आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में भी आगे ले जाएगा। राष्ट्रपति ने कहा, 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 12,500 से
अधिक स्थानीय निकायों और