- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- दिवंगत पिता राम विलास पासवान के वीडियो को लेकर चिराग पासवान की चौतरफा उड़ रही खुल्ली....
Posted by : achhiduniya
27 October 2020
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान का एक वीडियो लीक हुआ जिसमें वह अपने पिता राम विलास पासवान की तस्वीर के सामने शूटिंग कर रहे हैं। लीक वीडियो में वह हंसी मजाक कर रहे हैं। जेडीयू ने चिराग की इस हंसी पर सवाल खड़ा किया है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चिराग अपने पिता के निधन के अगले दिन कैमरे के सामने खड़े हो गए। कैसे इस मौत को भुनाया जाए इसके लिए
ठहाकों के साथ अपने आस-पास लोगों से वो वार्तालाप करते हुए दिख रहे हैं। इतना ये अमानवीय अनैतिक तस्वीर है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। लीक वीडियो में चिराग एक जगह बोल रहे हैं...अरे भाई हर किसी के बाल का पॉस्चर अलग होता है। मेरा अलग है तेरा अलग होगा। वहीं एक जगह पर कहते दिख रहे हैं कि इसके बाद एक्टिंग और कर दूंगा..। लीक वीडियो में एक आदमी एसी का टेम्परेचर कम करने के लिए आगे आता है तो चिराग कहत हैं भाईसाहब ये रिमोट है, दूर से भी कामकरेगा। चिराग ने वायरस वीडियो पर कहा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा की वो वीडियो किस उद्देश्य से दिया गया है, क्या मुझे प्रमाण देने की जरूरत है कि मैं अपने पिताजी की मृत्यु से कितना दुखी हूं.... सवाल उठाना है तो मेरी नीतियों पर सवाल उठाइए, मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाइए।