- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- आबादी के हिसाब से ही श्मशान और कब्रिस्तान बनाये जाने चाहिए,हमारे धैर्य और शालीनता की परीक्षा न ली जाए..भाजपा सांसद साक्षी महाराज
आबादी के हिसाब से ही श्मशान और कब्रिस्तान बनाये जाने चाहिए,हमारे धैर्य और शालीनता की परीक्षा न ली जाए..भाजपा सांसद साक्षी महाराज
Posted by : achhiduniya
26 October 2020
बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी
श्रीकांत कटियार के समर्थन में फतेहपुर चौरासी ब्लाक क्षेत्र में आयोजित एक
नुक्कड़ सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी
महाराज ने कहा कि आबादी के हिसाब से ही
श्मशान और कब्रिस्तान बनाये जाने की जरूरत है। साक्षी महाराज ने कहा कि अगर किसी गांव में एक भी मुसलमान होता है तो वहां कब्रिस्तान बहुत बड़ा होता है। वहीं,आप लोग खेत की मेड़ या गंगा के किनारे दाह संस्कार करते हैं। क्या यह घोर अन्याय नहीं है? लोगों ने जब मजबूरी होने की बात कही तो सांसद साक्षी महाराज ने कहा,मजबूरी कुछ भी नहीं है। बस, हमारे धैर्य और शालीनता की परीक्षा न ली जाए। भाजपा सांसद ने उदाहरण पेश करते हुए कहा कि जब चप्पे-चप्पे पर पुलिस थी,लखनऊ में कोई घुस नहीं सकता था तब अमर शहीद गुलाब सिंह को किसने बुद्धि दी होगी। वह तो पढ़े-लिखे भी नहीं थे। उस दौर में उन्होंने चुपचाप जाकर लखनऊ में झंडा फहराया था।