- Back to Home »
- Discussion »
- 24 घंटो तक ममता बनर्जी को रहना होगा चुप चुनाव आयोग ने लगाई चुनाव प्रचार पर रोक....
Posted by : achhiduniya
12 April 2021
बीते दिनो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने अर्धसैनिक बलों और अल्पसंख्यकों के वोट न
बंटने देने वाला बयान दिया था। ऐसे में चुनाव आयोग ने कहा है कि ऐसे बयान न दें, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े। ममता बनर्जी ने आयोग पर निशाना
साधा था। दम दम में चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा,मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सिर्फ भाजपा
की न सुनें,
सभी की सुनें, पक्षपाती
न बनें। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है।
अब वह 24 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ममता
बनर्जी से बयानों पर संयम बरतने को लेकर चेतावनी दी और निंदा की।