- Back to Home »
- Discussion »
- घटना इंटेलीजेंस फेलियर की वजह से नहीं हुई तो क्या है कारण.....? राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ नक्सल हमले पर पूछा सवाल..
घटना इंटेलीजेंस फेलियर की वजह से नहीं हुई तो क्या है कारण.....? राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ नक्सल हमले पर पूछा सवाल..
Posted by : achhiduniya
05 April 2021
बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर हुए माओवादी हमले में सीआरपीएएफ के 22 जवान शहीद हो गए थे, वहीं 31 जवान घायल हैं और एक जवान लापता है। सीआरपीएएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह ने एक बयान दिया था कि यह घटना इंटेलीजेंस फेलियर की वजह से नहीं हुई है। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विटर पर उनके बयान की न्यूज
क्लिपिंग का स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि अगर यह किसी तरह का इंटेलीजेंस फेलियर नहीं था तो मौतों का 1:1 अनुपात दिखाता है कि ऑपरेशन की योजना ढंग से तैयार नहीं हुई थी और इसका कार्यान्वयन भी अयोग्यतापूर्ण था। हमारे जवान तोपों की बारूद नहीं हैं कि उन्हें मर्जी पर शहीद होने के लिए भेज दिया जाए। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर आरोप लगाया कि सीआरपीएफ के नक्सल-विरोधी ऑपरेशन की योजना सहीढंग से नहीं बनाई गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन का कार्यान्वयन भी अच्छी तरह से नहीं किया गया। कुलदीप सिंह रविवार को हालात का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमले में लगभग 30 माओवादियों को भी मार गिराया गया है और हमले के पीछे इंटेलीजेंस या ऑपरेशन फेलियर वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि इंटेलीजेंस या ऑपरेशनल फेलियर की बात करने का कोई मतलब नहीं है। अगर गलत इंटेल होता तो सुरक्षाबल इस ऑपरेशन के लिए गया ही नहीं होता। और अगर ऑपरेशन में कुछ कमी होती तो इतने नक्सलवादी नहीं मारे जाते।