- Back to Home »
- International News »
- कभी खुद की अश्लीलता अब शालीनता का पाठ पढ़ा रहे...जनता से संवाद कर फसे पाक पीएम इमरान खान
Posted by : achhiduniya
05 April 2021
पाकिस्तान में रेप के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम इमरान खान देश की कानून खराब कानून-व्यवस्था की जगह उन्होंने अश्लीलता को जिम्मेदार ठहराया है। रविवार को जब इमरान खान लोगों को कॉल्स ले रहे थे उस समय एक कॉलर ने पूछा कि लगातार देश में बढ़ते रेप और यौन हिंसा खासकर बच्चों के साथ हो रही घटना को लेकर सरकार की क्या योजना है? इसके जवाब में पीएम इमरान खान ने
कहा- कुछ ऐसी लड़ाईयां ऐसी हैं जिन्हें सरकार और कानून के सहारे सिर्फ नहीं लड़ी जा सकती है। इसके लिए समाज को साथ आना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान ने कहा कि समाज के लिए यह जरूरी था कि वे खुद को फताशी (अश्लीलता) से बचाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया में जिस तरह के रेप और यौन हिंसा को लेकर खबर आती है वास्तव में वैसा खौफनाक अफराध सिर्फ एक फीसदी होता है। उन्होंने कहा-आजकल तलाक के मामले 70 फीसदी से ज्यादा हो गए हैं
और इसकी वजह है समाज में अश्लीलता। इमरान खान ने कहा कि इस्लाम में पर्दा का मकसद था प्रलोभन को काबू में रखे। पाकिस्तान के पीएम ने आगे कहा कि ऐसे कई लोग है जो अपनी इच्छा शक्ति पर काबू नहीं रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसका कुछ तो साइड इफैक्ट आना था ना। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जहां एक ओर देश में बढ़ते रेप और यौन हिंसा को लेकर 'अश्लीलता' को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनका एक बिकनी में महिला के साथ पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें इमरान खान अंडरवियर में दिख रहे हैं। लोग इस वीडियो के बाद रेप पर उनके बयान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोग उनके वीडियो को ट्रोल कर उनकी ओर से दी गई सलाह पर सवाल उठा रहे हैं। इस पुराने वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी समुद्र में बिकनी पहनी महिला के साथ इमरान खान मौजूद हैं और दोनों एक साथ नहाकर निकले हैं। यह बात अलग है की वे उस समय एक क्रिकेटर थे। https://twitter.com/i/status/1378940968783646722