- Back to Home »
- Politics »
- पीएम ने कितनों के खाते में पैसे डाले,किससे पूछकर मोदी ने लॉकडाउन लगाया था...NCP नेता नवाब मलिक का भाजपा से सवाल..
पीएम ने कितनों के खाते में पैसे डाले,किससे पूछकर मोदी ने लॉकडाउन लगाया था...NCP नेता नवाब मलिक का भाजपा से सवाल..
Posted by : achhiduniya
13 April 2021
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता और राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि देश मे लॉकडाउन लगाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किससे पूछा था। भाजपा नेताओं की मांग पर मलिक ने कहा कि तब किसके खाते में पैसे जमा किए गए थे। उन्होंने कहा कि केवल राजनीति के लिए इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं। गौरतलब है कि भाजपा ने मांग की है कि महाराष्ट्र में
लॉकडाउन लगाने से पहले श्रमिक वर्ग के बैंक खातों में आर्थिक मदद के तौर पर पैसे जमा किए जाएं। मलिक ने कहा की महाराष्ट्र की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह ठप न हो इसके लिए विचार किया जा रहा है। किस किस को क्या मदद दी जा सकती है, इस बाबत चर्चा शुरू है, लेकिन जिस तरह भाजपा के नेता कह रहे हैं कि सबको पैसे दो, बैंक में जमा करो, यह सही नहीं है। मंत्री ने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा सरकार करेगी।