- Back to Home »
- Discussion »
- बीजेपी का चचाजान है AIMIM चीफ असद्उद्दीन ओवैसी...BKU नेता राकेश टिकैत
Posted by : achhiduniya
15 September 2021
अलीगढ़ में पीएम मोदी के छोटे किसान को फायदा देने वाले बयान को
लेकर राकेश ने कहा कि आंदोलन में सारे छोटे किसान ही तो हैं। उन्होंने एक बार फिर
अपनी मांगों को दोहराया। राकेश ने कहा कि खाते में पैसे दे दिए और गन्ने का भुगतान
होता नहीं। सारे किसान छोटे किसान ही हैं। बड़ा किसान कहां है। राकेश टिकैत मेरठ
के कंकरखेड़ा में शहीद मेजर मयंक बिश्नोई के परिवारवालों से मिलने उनके घर पहुंचे
हुए थे। शहीद के परिवार से मिलने के बाद वो बाद में मीडिया से रुबरु हुए और
उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
टिकैत ने मेरठ में एक बार फिर AIMIM चीफ असद्उद्दीन को बीजेपी को चचाजान कह दिया। उन्होने कहा कि
बाहर से कोई आदमी आ रहा है तो बीजेपी का चचाजान ही तो है। राकेश ने कहा कि बीजेपी
वाले बता दें ओवैसी को क्या कहेंगे। उन्होंने ओवैसी को बीजेपी का मेहमान बताया।
राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी की राजनीति में आए अब्बाजान के बाद चचाजान की एंट्री
कर दी है। राकेश ने कहा कि ए टीम को
ताउजान तो बी टीम को चचाजान ही
तो कहेंगे।
अगर कोट पैंट वाले होते तो अंकलजी कह देते। भारतीय किसान यूनियन के
राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया
उन्होने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के भरोसे कोई न रहे। वो तो अपना आंदोलन चला
रहे हैं। सब अपने अपने भरोसे रहें। उनका तो अपना काम ही नहीं निपट रहा। राकेश ने
कहा कि यहां ग्यारह हजार का करंट है यहां न जाओ, क्योंकि
यहां सारा मामला नॉन पॉलिटिकल है।