- Back to Home »
- Discussion »
- नितिन गडकरी ने अपने ससुर के घर पर चलवा दिया था बुलडोजर बताई रोचक बात
Posted by : achhiduniya
16 September 2021
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने
देश की राजधानी दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे के
निर्माण का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने हरियाणा के सोहना में एक कार्यक्रम
को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वह किस्सा भी सुनाया जब उनके ससुर का घर
सड़क परियोजना में बाधक बन गया था और उन्होंने इस पर बुलडोजर चलवा दिया था। नितिन
गडकरी ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तारीफ करते हुए अपना किस्सा सुनाया
और कहा,आपने जो किया वह
मैंने भी किया था। तब मेरी शादी हुई ही थी।
मेरे सुसर का घर सड़क के बीच में पड़ रहा था। यह घर रामतेक में था। मैंने पत्नी को
बताए बिना ससुर जी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया और सड़क का काम पूरा किया। गडकरी ने कहा,मुझे अधिकारी बता रहे थे कि
आपका (राव इंद्रजीत सिंह) भी, भाभी जी का भी घर बीच में आ
रहा था तो आपने कहा कि आपको यह तोड़नी होगी और जगह खाली करना होगी, नेताओं को यही करना चाहिए, अतिक्रमण
बचाने का पाप नहीं करना चाहिए।
गडकरी ने यह भी कहा कि यदि लोग सुविधाएं चाहते हैं
तो पैसे देने होंगे। उन्होंने ने कहा,एसी हॉल में कार्यक्रम करना है तो पैसे देने होंगे। मुफ्त में
करना है तो खुले मैदान में भी शादी हो सकती है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के
लिए मंत्रालय का बजट केवल 1 लाख करोड़ रुपए है, जबकि हम 15 लाख करोड़ रुपए की सड़क बना
रहे हैं। हम निवेशकों से पैसे ले रहे हैं, तो हमें
उन्हें वापस भी देना होगा।