- Back to Home »
- Discussion »
- भारतीय सेना में NDA के जरिए महिलाओं का दाखिला अगले साल मई से शुरू हो जाएगा...
Posted by : achhiduniya
21 September 2021
सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई थी जिसमें बराबरी
का हवाला देते हुए मांग की गई थी कि महिलाओं को भी एनडीए में दाखिला मिलना चाहिए। अदालत
ने केंद्र सरकार से हलफनामा दाखिल कर टाइमलाइन बताने के लिए कहा था, जिससे साफ हो कि कब तक महिलाएं एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी
में दाखिला ले पाएंगी। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि भारतीय
सेना, नेवी और एयर फोर्स में महिलाओं को प्रतिष्ठित NDA{ नेशनल
डिफेंस एकेडमी} के जरिए दाखिला शुरू किया जाएगा, जिसके लिए
सरकार मई 2022 तक जरूरी इंतजाम पूरा कर लेगी। मई 2022 के डेडलाइन को पूरा करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने तैयारी शुरू
कर दी है। फिलहाल यहां सिर्फ पुरुषों को एंट्री मिलती है। अब तक जितने भी सेना
प्रमुख बने हैं वो सब एनडीए से ही हुए हैं। केंद्र सरकार का
ये जवाब सुप्रीम कोर्ट
में दाखिल हुआ है। शुरूवात में केंद्र सरकार ने इसका विरोध किया था, लेकिन अदालत के कड़े रुख के बाद केंद्र सरकार को ये नीतिगत फैसला लेना पड़ा था कि अब महिलाओं को भी एनडीए
में दाखिला मिलेगा। एनडीए में बारहवीं पास
करने के बाद कड़ी परीक्षा के तहत दाखिला दिया जाता है। यहां के कैडेट को फिर सेना
में अफसर रैंक के लिए तैयार किया जाता है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया
है कि महिलाओं के ट्रेनिंग और