- Back to Home »
- Discussion »
- वैक्सीनेशन रफ्तार बढ़ाने पीएम मोदी ने दिया 40 जिलों के जिलाधिकारियों को सक्सेस मंत्र...
Posted by : achhiduniya
03 November 2021
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के 40 जिलों के जिलाधिकारियों
से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100 साल की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने अनेक चुनौतियों का
सामना किया है। कोरोना से देश की लड़ाई में एक खास बात ये भी रही कि हमने नए-नए
समाधान खोजे,
Innovative तरीके आजमाए। आपको भी अपने जिलों में वैक्सीनेशन
बढ़ाने के लिए नए Innovative तरीकों
पर और ज्यादा काम करना
होगा। उन्होंने जिलाधकारियों से कहा कि अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वो भी
बनाइए। आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों
की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं। जो टीमें आपने बनाई हों, उनमें एक Healthy Competition हो, इसका भी प्रयास कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि एक चुनौती अफवाह और
लोगों में भ्रम की स्थिति भी है। बातचीत के दौरान भी इसका जिक्र किया गया है।
इसका एक बड़ा समाधान है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। आप इसमें
स्थानीय धर्मगुरुओं की भी मदद और ज्यादा ले सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने जिलाधिकारियों को अपने संबोधन में कहा कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में करीब-करीब ढाई करोड़
वैक्सीन डोज लगाकर दिखा चुके हैं। ये दिखाता है कि हमारी कैपेबिलिटी क्या है, हमारा सामर्थ्य क्या है। उन्होंने कहा कि हर घर पर दस्तक देते
समय, पहली डोज़ के साथ-