- Back to Home »
- Discussion »
- पंजाब विधानसभा चुनावी मैदान में उतरेगी सोनू सूद की बहन
Posted by : achhiduniya
14 November 2021
अभिनेता सोनू सूद ने राजधानी चंडीगढ़ से करीब 170 किलोमीटर दूर मोगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणा की कि उनकी बहन पंजाब चुनाव लड़ेंगी, जो अगले साल की शुरुआत में होने हैं। अभिनेता ने फिलहाल इस बात
की जानरकारी नहीं दी है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी। हाल ही में सूद ने
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी। कोरोना महामारी के
दौरान सोनू सूद ने लोगों की खुले दिल से मदद की। प्रवासी मजदूरों के लिए घर जाने की व्यवस्था
करना हो या फिर ऑक्सीजन और बेड मुहैया कराना हो, हर चीज
में वह और उनकी टीम आगे रही। कोविड के दौरान किए गए कामों के लिए अभिनेता की तारीफ
भी हुई।