- Back to Home »
- Judiciaries »
- नवाब मलिक जबान संभाल के बोले... बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी हिदायत
Posted by : achhiduniya
22 November 2021
एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि
उन्होंने आर्यन खान से वसूली करने के लिए उसका किडनैप किया और ड्रग्स केस में
फंसाया। उन्होंने समीर वानखेड़े परिवार की ऐसी और भी कई जानकारियां सार्वजनिक की
हैं। उन्होंने कहा है कि समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर की बहन का नाम पुणे
के ड्रग्स केस से जुड़ा है। इन सब बातों की शिकायतें लेकर समीर वानखेड़े के पिता
ज्ञानदेव वानखेड़े ने कोर्ट में नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का दावा ठोका है। उच्च न्यायालय ने
सोमवार को
NCB
के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े की मांग ठुकरा दी। ज्ञानदेव वानखेड़े
ने कोर्ट से अपील की थी कि वह मंत्री नवाब मलिक को उनके और उनके परिवार के बारे
में बोलने और सोशल मीडिया में उन जानकारियों को सार्वजनिक करने से रोके। इससे उनके
परिवार की बदनामी हो रही है। कोर्ट ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नवाब मलिक
का मौलिक अधिकार है। इसलिए इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती। साथ ही कोर्ट ने नवाब
मलिक को भी यह चेतावनी दी कि ऐसी कोई
भी जानकारी वे ठीक तरह से जांच-परख कर ही
सार्वजनिक करें ताकि ज्ञानदेव वानखेड़े के अधिकार का भी उल्लंघन ना हो। कोर्ट ने
कहा,किसी भी अधिकारी के बारे में कोई भी बयान देने से पहले जानकारियों
की पड़ताल करना जरूरी है। नवाब मलिक के आरोप पूरी तरह से गलत हैं, ऐसा इस वक्त कहना उचित नहीं होगा। नवाब मलिक पोस्ट कर सकते हैं,लेकिन वे कोई भी जानकारी सार्वजनिक करने से पहले उसकी अच्छी तरह
से जांच-परख कर लें, तभी पोस्ट करें।