- Back to Home »
- Discussion »
- MSP व अन्य कई मुद्दों पर चर्चा कमेटी बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से पांच नामो की मांग की केंद्र सरकार ने....
MSP व अन्य कई मुद्दों पर चर्चा कमेटी बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से पांच नामो की मांग की केंद्र सरकार ने....
Posted by : achhiduniya
30 November 2021
तीनों
कृषि कानून रद्द होने
के बाद केंद्र सरकार ने MSP समेत कई मुद्दों पर कमेटी बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से
पांच नाम मांगे हैं। सरकार किसान संगठनों के साथ एमएसपी को लेकर चर्चा करेगी। वहीं किसान संगठन जल्द अपना आंदोलन
खत्म कर सकते हैं। किसान संगठन सबकी सहमति से 4 दिसंबर
को आंदोलन खत्म करने की तारीख दे सकते हैं। किसान नेता दर्शन पाल ने सरकार के नाम
मांगने के बाद बताया कि केंद्र ने एमएसपी और अन्यू मुद्दों पर कमेटी बनाने के लिए
पांच नाम मांगे हैं। उन्होने कहा कि संयुक्त
किसान मोर्चा 4 दिसंबर की बैठक में नामों को तय करेगा। गौरतलब है कि कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी किसान संगठन दिल्ली की
सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान संगठनों की मांग है कि सरकार एमएसपी गारंटी का
कानून बनाए, किसानों पर दर्ज केस वापस ले,
जिन किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हुई है उन्हें मुआवज़ा दिया जाए।
इसके अलावा लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और गृह
राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के