- Back to Home »
- Discussion »
- हर चुनाव से पहले स्वर्ण मंदिर में बेअदबी और विस्फोट के मामले प्रोजेक्ट किए गए...AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल का आरोप
हर चुनाव से पहले स्वर्ण मंदिर में बेअदबी और विस्फोट के मामले प्रोजेक्ट किए गए...AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल का आरोप
Posted by : achhiduniya
31 December 2021
पटियाला में शांति मार्च के दौरान दिल्ली के मुख्य मंत्री व आम आदमी
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा एक
कमजोर सरकार है और वे सत्तारूढ़ पार्टी के नेता मुख्यमंत्री पद के लिए आपस में लड़
रहे हैं। सत्ता के लिए लड़ाई चल रही है। हमें इस सरकार को हटाना है और एक ईमानदार
सरकार लाना है। केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में
बेअदबी की कोशिश घटना की याद दिलाते हुए कहा कि एक तो वो जिसने इसका प्रयास किया
था, लेकिन कोई इसका मास्टरमाइंड होगा, जो अभी
तक पकड़ा नहीं गया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया
कि राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को
खराब करने के लिए बेअदबी और विस्फोट के मामले प्रोजेक्ट किए गए, पिछले विधानसभा चुनावों में भी इसी तरह की रणनीति का इस्तेमाल
किया गया था। 2017 के चुनाव से पहले भी मौर मंडी में बम धमाका हुआ
था। 2015 में बेअदबी की घटना हुई थी। अगर इन घटनाओं के मास्टरमाइंड से
सख्ती से निपटा जाता, तो कोई भी इस तरह की हरकतों को
दोहराने की हिम्मत नहीं करता। पंजाब
में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि
स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स की मंदिर परिसर में ही पीट-पीटकर
हत्या कर दी गई थी। केजरीवाल ने आगे कहा कि