- Back to Home »
- Politics »
- राहुल गांधी बिगड़ैल बच्चा...बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कही बात
Posted by : achhiduniya
20 December 2021
बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर पर राहुल
गांधी एक वीडियो शेयर कर निशाना साधा है जिसमें कांग्रेस नेता एक रिपोर्टर से
बार-बार सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या आप सरकार के लिए काम करते हैं? राहुल गांधी के 26 सेकेंड
के इस वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा, राहुल गांधी, बिगड़ैल बच्चा, जब उनसे विपक्ष की ओर से संसद बाधित करने को लेकर सवाल पूछा गया
तो उन्होंने पत्रकार पर ही सवाल उठा दिया। मालवीय
ने अपने ट्वीट में आगे लिखा,
सरकार ने विपक्षी दलों से
चर्चा में शामिल होने के लिए कहा, लेकिन कांग्रेस सहित अन्य नेता
नहीं आए। कांग्रेस और राहुल गांधी चर्चा करने में असमर्थ हैं, इसलिए वे संसद को बाधित करते हैं। वीडियो में एक रिपोर्ट राहुल गांधी से सवाल किया, राहुल जी सरकार का कहना है कि हाउस ऑर्डर में नहीं आता है, इसलिए चर्चा नहीं हो रही है? इसके
जवाब में राहुल गांधी पूछते हैं कि क्या आप सरकार के लिए काम करते हैं। फिर कहते
हैं कि यह सरकार का काम है, न कि विपक्ष का काम है
कि वो
सदन को दुरुस्त रखे। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर भी
किया है।वहीं,
एक अन्य रिपोर्टर ने कांग्रेस नेता से विपक्ष के
नेताओं के राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर बैठक के लिए सरकार के निमंत्रण को
अस्वीकार करने के बारे में पूछा? जवाब में उन्होंने कहा विपक्ष
केंद्रीय मंत्रिमंडल से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अजय मिश्रा
टेनी को हटाने, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध और उच्च सदन
से विपक्षी सांसदों के निलंबन जैसे मुद्दों को उठाना चाहता था।