- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- Airlines के लिए मुसीबत बना 5G नेटवर्क...
Posted by : achhiduniya
19 January 2022
अमेरिकी एयरपोर्ट्स के पास शुरू हो रहे 5G नेटवर्क से जुड़े खतरे को देखते हुए Emirates, Air India,
ANA और Japan Airlines समेत कई और कंपनियों ने अमेरिका के लिए अपनी कुछ उड़ानों को
रद्द कर दिया है। एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी बोइंग ने अपनी जांच में पाया कि 5G नेटवर्क बोइंग 777
एयरक्राफ्ट के फ्लाइट टेलिमेट्री में दिक्कत पैदा कर सकता है। फ्लाइट टेलिमेट्री
में गड़बड़ी के कारण विमान का ऑटोमैटिक सिस्टम ऊंचाई का सही अंदाजा नहीं लगा पाता।
ऊंचाई की सही जानकारी न होने पर किसी भी पायलट
के लिए विमान को लैंड कराना काफी
जोखिम भरा हो सकता है। यही कारण है कि एयर इंडिया समेत दुनियाभर की कई एयरलाइन्स
ने अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 777 एयरक्राफ्ट
को फिलहाल ग्राउंडेड रखने का फैसला किया है। एयरलाइन कंपनियों ने उन रूट्स पर
उड़ान भरने वाले बोइंग 777 एयरक्राफ्ट्स को ही ग्राउंडेड
रखा है, जिन रूट्स पर अमेरिका में 5G नेटवर्क्स
को शुरू किया जा रहा है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा कि C-बैंड 5G कुछ एयरक्राफ्ट्स में लगे रेडियो वेव रेडार ऑल्टिमीटर में
गड़बड़ी पैदा कर सकता है और इससे एयरक्राफ्ट की सेफ्टी को लेकर चिंता काफी बढ़
जाती है। FAA
ने कहा कि किसी भी एयरक्राफ्ट के सही ऑपरेशन के
लिए रेडार ऑल्टिमीटर का सही ढंग से काम करना बेहद जरूरी है। 5G C-बैंड से सभी एयरक्राफ्ट्स को खतरा नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार
5G नेटवर्क के कारण एयरबस A350, Boeing 787, Airbus A380 के अलावा कुछ और एयरक्राफ्ट्स ऐसे भी हैं, जो अमेरिकी एयरपोर्ट्स के पास 5G नेटवर्क्स के चालू होने पर भी आराम से लैंड और टेक-ऑफ कर सकते
हैं।