- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- नाभी में तेल डालने के फायदे...?
Posted by : achhiduniya
05 January 2022
गर्भ की उत्पत्ति नाभी के पीछे होती है और उसको माता के साथ
जुडी हुई नाडी से पोषण मिलता है और इसलिए मृत्यु के तीन घंटे तक नाभी गर्म रहती
है। गर्भधारण के नौ महीनों अर्थात 270 दिन
बाद एक सम्पूर्ण बाल स्वरूप बनता है। नाभी के द्वारा सभी नसों का जुडाव गर्भ के
साथ होता है। इसलिए नाभी एक अद्भुत भाग है। नाभी के पीछे की ओर पेचूटी या navel button होता है। जिसमें 72000
से भी
अधिक रक्त धमनियां स्थित होती है। नाभी में गाय का शुध्द घी या तेल लगाने से बहुत
सारी शारीरिक दुर्बलता का उपाय हो सकता है। आँखों
का शुष्क हो जाना,नजर कमजोर हो जाना,चमकदार त्वचा और बालों के लिये
उपाय:- सोने से पहले 3 से 7 बूँदें शुध्द घी और नारियल के तेल नाभी में डालें और नाभी के
आसपास डेढ ईंच गोलाई में फैला दे।# घुटने
के दर्द में उपाय:- सोने
से पहले तीन से सात बूंद इरंडी का तेल नाभी में डालें और
उसके आसपास डेढ ईंच में फैला दे।# शरीर में कमपन्न तथा जोड़ोँ
में दर्द और शुष्क त्वचा के लिए उपाय:- रात को सोने से पहले तीन से सात बूंद राई
या सरसों कि तेल नाभी में डालें और उसके चारों ओर डेढ ईंच में फैला दे।# मुँह और गाल पर होने वाले पिम्पल के लिए उपाय:- नीम का तेल तीन
से सात बूंद नाभी में उपरोक्त तरीके से डालें।# नाभी
में तेल डालने