- Back to Home »
- Politics »
- चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी हैं...DL-CM अरविंद केजरीवाल ने क्यू कहा...?
Posted by : achhiduniya
19 January 2022
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले
प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। अवैध रेत खनन के
सिलसिले में ED
ने मंगलवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के
रिश्तेदार समेत अन्य के ठिकानों पर रेड की थी। पंजाब में ईडी की रेड बुधवार को भी
जारी है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि चरनजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर
सिंह हनी के मोहाली के घर और दूसरे ठिकानों से
7.9 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। इस रेड में अब तक कुल 9.9 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। पंजाब में अवैध रेत खनन और इससे
जुड़ी कंपनियों के खिलाफ धनशोधन संबंधी जांच के तहत ईडी ने यह छापमारी की है। रेड
के कुछ घंटे बाद राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव करीब है
और ऐसे में उन पर दबाव बनाने तथा उन्हें और उनके मंत्रियों को निशाना बनाने की
कोशिश हो रही है। चन्नी ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया था,जब पश्चिम बंगाल में चुनाव थे तो ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर
इस तरह से निशाना साधा गया। उसी तरह ईडी अब पंजाब में
दबाव बनाने और परेशानी खड़ी
करने की कोशिश कर रही है। हर तरह का दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर दिल्ली
के सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए
लिखा है,चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी
हैं। सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर करोड़ों रुपए मिलने के मामले को लेकर केजरीवाल
ने यह ट्वीट किया है। चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान
आदमी है। https://t.co/OycA10oRar — Arvind Kejriwal
(@ArvindKejriwal) January 19, 2022