- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- आखिर क्यू...? ह्युंडई और किआ कंपनी की गाड़ी बंद या खड़ी होने पर भी उनमें आग लग रही....
Posted by : achhiduniya
08 February 2022
ह्युंडई और किआ, अमेरिका में करीब 4,85,000
गाड़ियों के मालिकों से कह रही हैं कि वह अपने व्हीकल्स घर से बाहर ही पार्क करें,
क्योंकि गाड़ी बंद होने (खड़ी होने) पर भी उनमें आग लग सकती है।
एंटी लॉक ब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल में कन्टैमनेशन से जुड़ी प्रॉब्लम के कारण
कंपनियां अपनी गाड़ी रिकॉल कर रही हैं। इस खामी की वजह से गाड़ी में इलेक्ट्रिक
शॉर्ट हो सकता है। ऑटोमोबाइल कंपनियों का कहना है कि अमेरिका में फायर के 11 मामले
सामने आए हैं, लेकिन किसी भी मामले में किसी व्यक्ति को कोई
चोट नहीं पहुंची है।
यूएस सेफ्टी रेगुलेटर्स की तरफ से मंगलवार को पोस्ट किए गए
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक जब तक इन गाड़ियों की रिपेयरिंग नहीं हो जाती है, जब तक ओनर्स को इन्हें घर से बाहर पार्क करना चाहिए। इन्हें किसी भी
स्ट्रक्चर से दूर रखें। इन गाड़ियों में फ्यूज बदलने का काम डीलर्स करेंगे। इसके
अलावा, ह्युंडई डीलर्स कंट्रोल मॉड्यूल की भी जांच करेंगे और
जरूरत पड़ने पर उसे रिप्लेस करेंगे। ह्युंडई ओनर्स को 5 अप्रैल से नोटिफाइड किया
जाएगा। वहीं, किआ 31 मार्च से लेटर्स भेजना शुरू करेगी। अगर
रिकॉल की जाने वाली गाड़ियों की बात करें तो साल 2014 से 2016 के बीच बनी कुछ Kia