- Back to Home »
- International News »
- पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव {नो कॉन्फिडेंस मोशन} जल्द संसद में..
Posted by : achhiduniya
13 February 2022
पिछले सप्ताह पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने यह किया स्वीकार किया था कि वे चुनावों में
किए गए वादों को लागू करने में कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन की एक रिपोर्ट के
अनुसार, इमरान खान ने इसके लिए सिस्टम पर ठीकरा फोड़ा है। इमरान खान का
कहना है कि सिस्टम की खामियों के कारण वह देश में जरूरी बदलाव नहीं ला पाए। इमरान
खान देश में महंगाई समेत कई मोर्चों पर नाकाम सरकार के खिलाफ पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार
को विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने प्रधानमंत्री इमरान खान के
खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने का
फैसला किया है।
विपक्षी पार्टियों के इस गठबंधन में बिलावाल अली जरदारी भुट्टो की
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, नवाज शरीफ की पाकिस्तान
मुस्लिम लीग और इमरान खान सरकार में सहयोगी पार्टियां मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट व
पाकिस्तान मुस्लिम लीग भी शामिल है। ये सभी दल इमरान खान सरकार से नाराज बताए जा
रहे हैं। अगर इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ती है तो उस स्थिति
में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के आसिफ अली जरदारी को अगले पीएम के तौर पर देखा जा
सकता है।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस दौड़ में शामिल नहीं हैं। पाकिस्तान
मुस्लिम लीग-नवाज की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज ने हाल ही में कहा कि, अगर विपक्ष भी सरकार की तरह बर्ताव करेगा तो विपक्ष से भी अवाम
का भरोसा एक दिन उठ जाएगा। उधर पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने इस बात की पुष्टि
की है कि वह पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संसद में पेश करेंगे। पीडीएम
के चीफ मौलाना फजलूर रहमान ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि, हमने अविश्वास प्रस्ताव लाने की
घोषणा की है क्योंकि हम ऐसा
करना चाहते हैं। फजलूर रहमान ने यह भी कहा कि, इमरान
खान सरकार में शामिल सहयोगी पार्टियों से भी संपर्क किया जाएगा और पीडीएम उन्हें
अपने साथ में लाने की कोशिश करेंगे ताकि नेशनल असेंबली में वोटिंग के दौरान हमारी
जीत की संभावना अधिक रहेगी। हालांकि इससे पहले नवाज शरीफ पाकिस्तानी संसद में
बदलाव के पक्ष में नहीं थे।