- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- नफरत और गुस्से की रैकिंग में टॉप पर होगा भारत...राहुल गांधी ने की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट पर केंद्र सरकार की खिंचाई
नफरत और गुस्से की रैकिंग में टॉप पर होगा भारत...राहुल गांधी ने की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट पर केंद्र सरकार की खिंचाई
Posted by : achhiduniya
19 March 2022
यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा
प्रकाशित वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट दुनिया के 150 देशों को कल्याण की भावना, प्रति व्यक्ति जीडीपी, सामाजिक
समर्थन प्रणाली, जीवन प्रत्याशा, उदारता, जीवन विकल्प और धारणा बनाने की स्वतंत्रता जैसे कई कारकों के आधार
पर तैयार की गई है। इस साल की रिपोर्ट में फिनलैंड लिस्ट में सबसे ऊपर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ताजा वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट
में देश की रैंकिंग को लेकर केंद्र पर व्यंग करते हुए कहा कि भारत जल्द ही नफरत और गुस्से के चार्ट में भी शीर्ष
पर
पहुंच जाएगा। ट्विटर पर राहुल गांधी ने रिपोर्ट साझा की और कहा,हंगर रैंक 10, फ्रीडम रैंक 119, हैप्पीनेस रैंक 136, लेकिन हम जल्द ही नफरत और क्रोध चार्ट में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं। टॉप
10 लिस्ट में शामिल अन्य देशों में डेनमार्क, आइसलैंड, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड, लक्जमबर्ग, स्वीडन, नॉर्वे, इजरायल और न्यूजीलैंड दूसरे से दसवें स्थान पर शामिल हैं। भारत
ने इस साल थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया और वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में तीन पायदान
ऊपर 136वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल इस सूची में भारत 139वें स्थान
पर था। रिपोर्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका 16वें स्थान पर, यूनाइटेड किंगडम 17वें स्थान पर और फ्रांस 20वें
स्थान पर रहा है।