- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- जरूरतमंदों को राशन किट वितरित व महिलाओं द्वारा महापौर का सत्कार
Posted by : achhiduniya
04 March 2022
नागपुर:- इंडियन सोसाइटी ऑफ लैटर डे सेंट्स चर्च और एन सी सी आई- यू आर एम
के तत्वावधान में बूटीबोरी के गरीब और जरूरतमंद मजदूर परिवारों के बीच अन्नदान (ग्रेन
किट) का वितरण किया गया। कॉविड के दो साल और ओमायक्रोन की त्रासदी के
चलते अनेक
लोगो अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी। जिसकी पीड़ा आज भी लोग भुगत रहे हैं। लोगों पर
भूखों मरने की नौबत आ गई है। कामधंधे रोजगार भी हाथ से निकल गए। इस स्थिति को
देखते हुए एल डी एस सी द्वारा राशन का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्रदर जॉन गूटी, ब्रदर राजरत्नम बुशी, प्रबोद
फाउंडेशन के निर्देशक आरिफ खान, राजेश जाधव ,प्रमोद सहारे आदि बडी संख्या में मौजूद थे।
महिलाओं
द्वारा महापौर का सत्कार
नागपुर:- महापौर दयाशंकर तिवारी का कार्यकाल पूरा होने पर उनके मनपा स्थित
कार्यालय में जाकर नंदनवन प्रभाग 30 व 31 की महिलाओं ने उनका पुष्पगुच्छ देकर
सत्कार किया। सभी महिलाओं ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की
कामना की। महापौर तिवारी ने विश्वास दिलाया कि वे आगे भी इसी तरह जनता की सेवा
करते रहेंगे। सत्कार करने वालों में क्षेत्र की समाज सेविका श्रीमती राजश्री
मांढळकर सहित शरयू लिमंजे व अनघा आमले उपस्थित थीं।
Is the sun really a sunscreen with titanium dioxide?
ReplyDeleteAnd then what nano titanium by babyliss pro happens with micro touch titanium trim our sunscreen, the result? As ti89 titanium calculators with the sun sunscreen itself, its exposure to titanium bikes the sun is titanium sunglasses subject to the