- Back to Home »
- Technology / Automotive , Tours / Travels »
- अब देश की सड़के भी होगी स्टील की..
Posted by : achhiduniya
26 March 2022
केंद्र सरकार देश के विकास कार्यों में अलग अलग
स्टील प्लांट से कई मिलियन टन कचरा प्रयोग कर रही है। लंबी रिसर्च के बाद गुजरात में
देश की पहली स्टील सड़क का निर्माण किया गया है। स्टील के कचरे से बनी सड़क 6 लेन
की है। जानकारी के अनुसार अभी इंजीनियर्स और रिसर्च टीम ने ट्रायल के लिए सिर्फ एक
किलोमीटर लंबी 6 लेन की ऐसी सड़क बनाई है लेकिन बताया जा रहा है कि
अब देश के अलग
अलग राज्यों में बनने वाले हाइे भी स्टील के कचरे से बनाए जाएंगे। स्टील की सड़क
बनाने में सबसे पहले एक लंबी प्रक्रिया के बाद स्टील के कचरे से गिट्टी बनाई गई और
फिर इस गिट्टी का प्रयोग सड़क बनाने में किया गया। गुजरात के हजीरा पोर्ट के करीब
एक किलोमीटर लंबी सड़क हैवी ट्रकों के चलते पूरी तरह से खराब हो गई थी। इसके बाद
सरकार ने प्रयोग के तहत सड़क की मरम्मत के लिए स्टील के कचरे का प्रयोग किया था। जानकारी
के अनुसार सड़क बनने के बाद अब हर दिन करीब 1000 से ज्यादा ट्रक 18 से