- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- हार पर हार कांग्रेस का नेतृत्व कभी नहीं सीखेगा...
Posted by : achhiduniya
11 March 2022
पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के बागी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
द्वारा अपमानजनक हार के लिए उनके कार्यकाल पर आरोप लगाने को लेकर जमकर खिंचाई की।
दरअसल, कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया था कि कैप्टन
अमरिंदर सिंह की 4.5 साल की सत्ता विरोधी लहर के कारण उनकी पार्टी
पंजाब में हार गई। इस पर अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर जवाब दिया कि कांग्रेस का
नेतृत्व कभी नहीं सीखेगा। "@INCIndia नेतृत्व
कभी नहीं सीखेगा! उन्होंने पूछा कि यूपी में कांग्रेस की शर्मनाक
हार का जिम्मेदार
कौन है? मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड के बारे में
क्या? उत्तर बोल्ड लैटर्स में लिखा है, लेकिन
हमेशा की तरह मुझे लगता है कि वे इसे पढ़ने से बचेंगे। 80 साल के अमरिंदर सिंह पार्टी ने सीएम पद से हटाए जाने के बाद
पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया। पटियाला शहरी से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह
कोहली से हार गए। पंजाब विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने बीजेपी के साथ