- Back to Home »
- International News »
- पाकिस्तान पर परमाणु बम गिरा देते...पूर्व पाक पीएम इमरान खान ने क्यू कहा ऐसा..?
Posted by : achhiduniya
14 May 2022
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
लगातार आरोप लगा रहे हैं कि अमेरिका ने विपक्ष के साथ मिलकर उनकी सरकार को गिराने
का षडयंत्र रचा। जियो न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, खान ने लोगों से पूछा कि जिन्होंने षडयंत्र’ का
समर्थन किया, क्या वे पाकिस्तान के भविष्य को लेकर चिंतित
हैं? उन्होंने कहा, इन अपराधियों को
सत्ता में रहने देने की तुलना में पाकिस्तान पर परमाणु बम गिरा देना कहीं ज्यादा
बेहतर है। इमरान खान ने दावा किया है कि सत्ता प्रतिष्ठान
के लोग उन्हें फोन कर रहे हैं लेकिन उन्होंने उनके नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह आम चुनाव की घोषणा होने तक उनसे
बात नहीं करना चाहते हैं। इमरान ने तल्ख
टिप्पणी करते हुए कहा कि इन अपराधियों को
सत्ता में रहने देने की तुलना में पाकिस्तान पर परमाणु बम गिरा देना कहीं ज्यादा
बेहतर है। गौरतलब है की इमरान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया
था। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्हें संसद में अविश्वास
मत के जरिए हटाया गया है। खान ने लोगों से
संघीय राजधानी इस्लामाबाद के लिए ऐतिहासिक मार्च करने के वास्ते तैयार रहने का
आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब लोग
सड़कों पर उतरेंगे तो कई विकल्प खुल जाएंगे। पाकिस्तान के अखबार डॉन ने खान के
हवाले से लिखा,सत्ता प्रतिष्ठान से संदेश आ रहे हैं,लेकिन मैं किसी से तब तक बात नहीं करूंगा, जब तक आम चुनावों की घोषणा नहीं हो जाती। खान ने
कहा कि उन्होंने उनके नंबर ब्लॉक कर दिए हैं।