- Back to Home »
- Job / Education »
- फटाफट फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीखें...
Posted by : achhiduniya
10 June 2022
अगर
आप भी अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम अपनी
अंग्रेजी की बातें हिन्दी में सीरीज के जरिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप
आसानी से अंग्रेजी सीख सकते हैं। पढ़ने की आदत डालें:- सबसे पहले अंग्रेजी किताबें
पढ़ने की आदत डालें,अगर आप लर्नर हैं तो
पढ़ने की छोटी क्लास की किताबों या अंग्रेजी कॉमिक्स से करें जिसमें आपको बेहद सरल
शब्दों में लिखी बात पता चलेगी। आप ई-बुक भी डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं। इसके अलावा
अंग्रेजी अखबार पढ़ें इससे आपकी वोकैबलरी सही
होगी। डिक्शनरी की मदद लें:- अगर आप
कुछ भी पढ़ रहे हैं और आपको उसमें लिखे कुछ अंग्रेजी के शब्द नहीं समझ आ रहे हैं
तो उसे तुरंत डिक्शनरी में देखें। आप डिक्शनरी को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर
सकते हैं जिससे आप आसानी से किसी भी वर्ड का मीनिंग देख सकते हैं। रोज करें
प्रेक्टिस:- पढ़ने की आदत के साथ यह भी जरूरी है कि जो आप पढ़ रहे हैं उसकी
प्रेक्टिस भी करें। जिन चीजों को आप समझ रहे हैं उसे याद करें, इसके साथ उसे बोलें भी जिससे आपकी झिझक
दूर होगी। ऐसा करने से
आपका कॉन्फिडेंस डेवलप होगा जो अंग्रेजी लिखने और बोलने के
लिए बेहद जरूरी है। इंटरनेट का करें इस्तेमाल:- आप अंग्रेजी बोलने और लिखने से
जुड़ी कुछ बेसिक जानकारी पाने के लिए इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट
पर आपको ऐसे वीडियोज मिल जाएंगे जिसमें आप इंग्लिश के बेसिक और एडवांस स्टेज के
बारे में जानकारी पा सकते हैं।