- Back to Home »
- Discussion »
- सेना को सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर बना रहे मोदी....आप सांसद संजय सिंह
Posted by : achhiduniya
18 June 2022
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अग्निपथ योजना को युवाओं के खिलाफ बताया था। संजय सिंह
ने कहा था कि ये सेना को सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर बना रहे हैं। मैट्रिक
इंटर करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है, यही सिक्योरिटी
गार्ड की नौकरी। अब तक आर्मी के जो रिटायर्ड लोग हैं, उनमें से कितने लोगों को कहां रखा गया है। सरकार इसका ही आंकड़ा
दे दे। उन्हें भी सिक्योरिटी गार्ड वाला ही काम मिलता है, इन्हें भी 4 साल बाद वही करना पड़ेगा। इस देश में नोटबन्दी लागू
करके अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाली मोदी सरकार, जीएसटी
से व्यापारियों को, काले कानून से किसानों को बर्बाद करने वाली मोदी
सरकार अब सेना को प्राइवेट एजेंसी
बनाना चाहती हैं। भारत की सेना देश की सीमाओं की
रक्षा के लिए है। आज नरेंद्र मोदी जो अग्निपथ योजना लेकर आए हैं, यह प्राइवेट कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए है। 4 साल की
नौकरी के बाद एक युवा के सामने आत्महत्या, भीख
मांगने, सिक्योरिटी गार्ड बनने या अपराध के रास्ते ओर जाने के सिवाय कोई
रास्ता नहीं बचेगा। यह देश की सेना का अपमान है। किसानों के खिलाफ आप काले कानून
लेकर आए थे,
एक साल लगा दिए वापस लेने पड़े। आज नौजवान सड़क पर
हैं, मेरी अपील है कि देश को जलने से बचा लीजिए। ऐसा न हो कि इसे भी
आपको वापस लेना पड़े। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष
सिसोदिया ने भी योजना को युवा विरोधी ही बताया। उन्होंने कहा था कि देश का युवा अगर किसी योजना
को नहीं चाह रहा है तो सरकार इसे लागू क्यों कर रही है। युवा खुलकर कह रहे हैं कि
इससे हमें खतरा है, हमारे करियर को खतरा है। फिर सरकार उनकी नहीं सुन
रही है। देश के बहुत से जाने मानें एक्सपर्ट कह रहे हैं कि इस योजना से हमे मिल
रही सेना की सुरक्षा के कवच को खतरा है तो फिर सरकार इन सभी बातों को गंभीरता से
क्यों नहीं ले रही है।