- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- महिला ने कपड़े के गुड्डे से शादी कर प्रेग्नेंसी का किया दावा....
Posted by : achhiduniya
10 July 2022
ब्राजील की एक 37 साल की महिला मेरिवोन रोका मॉरेस ने एक कपड़े के बने
गुड्डे से शादी की और फिर एक बच्चा होने का दावा किया है। महिला ने गुड्डे का नाम
मार्सेलो रखा है। महिला ने इस गुड्डे के साथ पूरे रस्म और रिवाज के साथ शादी की और
फिर हनीमून पर भी गई। हैरानी की बात तो ये है कि अगर कोई इस महिला के सामने उसके
गुड्डे को टॉय कह देता है तो वह नाराज हो
जाती है और ऐसा कहने वाले इंसान से नफरत
करने लगती है। मेरिवोन रोका मॉरेस सिंगल थीं और उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था। ऐसे
में अकेलापन दूर करने के लिए उनकी मां एक गुड्डा घर पर ले आईं। मॉरेस को इस गुड्डे
से इतना प्यार हो गया कि उन्होंने उसके साथ शादी कर ली। इस शादी में बाकायदा
मेहमान भी आए और खाना-पीना भी हुआ। मॉरेस ने सबके सामने अपने गुड्डे को अंगूठी भी
पहनाई और फोटो सेशन भी हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि .jpg)
.jpg)
अक्सर
लोगों को बेजान चीजों से प्यार हो जाता है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें
ऑब्जेक्टोफिलिया नाम की बीमारी होती है। इस बीमारी में पीड़ित शख्स बेजान चीजों से
प्यार करने लगता है और उनके साथ रोमांस करने लगता है। दुनिया में ऐसे कई केस सामने
आए हैं, जिनमें लोगों को बेजान वस्तुओं से प्यार करते देखा गया है।
.jpg)
.jpg)