- Back to Home »
- Politics »
- ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न आवंटित करने की मांग की एकनाथ शिंदे गुट ने..
Posted by : achhiduniya
20 July 2022
महाराष्ट्र में शिवसेना के 55 में से कम से कम 40
विधायकों ने बागी नेता शिंदे को समर्थन देने की घोषणा की थी। शिंदे ने 30 जून को
राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शिंदे ने मंगलवार को राहुल शेवाले को
लोकसभा में पार्टी का नेता घोषित किया था और पांच बार की सदस्य भावना गवली को
मुख्य सचेतक के रूप में बनाए रखा था। लोकसभा अध्यक्ष ने शेवाले को संसद के निचले
सदन में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता प्रदान की। शिवसेना के एकनाथ शिंदे
गुट ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पार्टी का चुनाव
चिह्न ‘धनुष-बाण’ आवंटित करने की मांग की है।
निर्वाचन आयोग को भेजे एक पत्र में शिंदे गुट ने असल शिवसेना होने का दावा किया है
और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा
दी गई मान्यता का हवाला दिया है। इससे पहले, शिवसेना
के उद्धव ठाकरे धड़े ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि पार्टी के
नाम और उसके चुनाव चिह्न पर दावों के लिए कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके विचार
को सुना जाये।
.jpg)
.jpg)