- Back to Home »
- Discussion »
- महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार सरकार....
Posted by : achhiduniya
29 July 2022
बीते दिनो महंगाई के मुद्दे पर चर्चा को लेकर
हंगामे और नारेबाजी के कारण विपक्ष के डेढ़ दर्जन से अधिक सांसदों को निलंबित किया
गया है। विपक्षी नेताओं ने सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग की। वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा कर जवाब देंगी। विपक्ष महंगाई पर चर्चा की मांग
लगातार कर रहा था। इसकी वजह से दो हफ्तों से संसद में लगातार हंगामा हो रहा था और
सदन सुचारू रूप से नहीं चल रहा था। महंगाई
के मुद्दे पर विपक्ष ने लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा
है और मूल्यवृद्धि
सहित अन्य मुद्दों पर संसद की कार्यवाही बाधित की है। सरकार के मुताबिक़, खाने-पीने का आवश्यक वस्तुओं के दामों में कमी आई है। सरकार की
ओर से प्याज़,
खाने का तेल, वनस्पति
घी, टमाटर और चाय सहित विभिन्न आम जरूरत की चीजों के छह माह के आंकड़े
जारी करके यह दावा किया है। सरकार ने कहा
कि उसके प्रयासों से खाने-पीने की जरूरी वस्तुओं के दामों में लगातार कमी आ रही
है।
.jpg)
.jpg)