- Back to Home »
- Politics »
- 300 यूनिट मुफ्त बिजली केजरीवाल कि राह चली हिमाचल कांग्रेस...
Posted by : achhiduniya
09 August 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और हिमाचल विधानसभा
चुनाव के मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने हिमाचल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले
कांग्रेस ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी। कांग्रेस ने घोषणा की कि सरकार बनने के 10
दिन के भीतर छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तर्ज पर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया
जाएगा। हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ साथ 18 से 60 वर्ष की आयुवर्ग की
महिलाओं को हर माह 1500 रू. की धनराशि दी जाएगी। प्रदेश के नेताओं और पार्टी
पदाधिकारियों के साथ दो दिन लगातार हुई बैठक में इन घोषणाओं पर सहमति बनी। इसके
अलावा 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए कांग्रेस योजना लेकर आएगी
और साथ ही
विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने का भी एलान किया। बघेल ने
ये घोषणा की कि स्टार्ट अप के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ के हिसाब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में 680 करोड़ की ब्याज मुक्त धनराशि दी जाएगी। स्टेट गेस्ट हॉउस
पीटरहॉफ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषणा की गई। इस मौके पर प्रताप
सिंह बाजवा,
राजीव शुक्ला, प्रतिभा
सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर
सिंह सूक्खु समेत कई विधायक और प्रमुख नेता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पांच साल
में भाजपा सरकार विफल रही है।
मोदी सरकार महंगाई से कोई निजात नहीं दिला पाई। हिमाचल प्रदेश के किसान और बागवान परेशान हैं। केंद्र
सरकार द्वारा खाद्य वस्तुओं सेब कार्टन पर भी जीएसटी लगा दिया गया। हिमाचल में
कांग्रेस एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।
.jpg)
.jpg)
.jpg)