- Back to Home »
- Agriculture / Nature , Property / Investment »
- कीमतें कम करने गेहूं इंपोर्ट पर 40 फीसदी ड्यूटी शुल्क को खत्म कर सकती है केंद्र सरकार...
Posted by : achhiduniya
08 August 2022
बीते दिनो केंद्र सरकार ने भीषण गर्मी के कारण
फसल के नुकसान को देखते हुए मई में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद
भी गेहूं की घरेलू कीमतें रिकॉर्ड उच्च पर बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
कीमतें घरेलू बाजार से भी ऊंची होने के कारण ट्रेडर्स के लिए विदेश से आयात का कोई
मतलब नहीं रह गया है। वर्तमान में गेहूं की कीमतें
आसमान छू रही है। गेहूं की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए सरकार जल्द ही कुछ बड़े
फैसले ले सकती है। केंद्र सरकार गेहूं के आयात पर 40 फीसदी ड्यूटी शुल्क को खत्म
कर सकती
है। साथ ही देश में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची कीमतों को नीचे लाने के
लिए ट्रेडर्स के लिए भंडार पर लिमिट लगा सकती है। यह जानकारी रायटर्स को सरकार और
ट्रेड से जुड़े लोगों के द्वारा सोमवार को मिली है। ट्रेडर्स ने कहा कि अगर सरकार गेहूं पर इंपोर्ट (आयात) ड्यूटी
हटाती है और अंतर्राष्ट्रीय कीमतें भी कम होती है तो वे फेस्टिवल सीजन के दौरान
आयात शुरू कर सकते हैं। पिछले हफ्ते इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से बात करने वाले
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हम गेहूं की
कीमतों को नीचे
लाने के लिए सभी संभावित विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा सरकार 40 फ़ीसदी इंपोर्ट ड्यूटी हटा
सकती है और होलसेलर्स और ट्रेडर्स पर स्टॉक लिमिट लगा सकती है। इससे सरकार हर किसी
को यह दिखाने की
कोशिश करेगी कि वह कीमतों को नीचे रखना चाहती है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)