- Back to Home »
- National News »
- भूखमरी की कगार पर कुली और ऑटो चालक ट्रेने रद्द होना बनी बड़ी वजह
Posted by : achhiduniya
07 August 2022
रेलवे स्टेशन प्रबंधक का कहना है कि तीसरी लाइन
का काम और नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण ज्यादातर ट्रेनें रद्द हो रही हैं। स्थिति
में बहुत ही जल्दी सुधार आएगा। ट्रेनें नियमित रूप से चलने लगेंगी,लेकिन स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है। लगातार ट्रेनों को
रद्द किया जा रहा है। जिससे यात्री तो परेशान हो ही रहे हैं। साथ ही कुली और ऑटो
चालक की भी आर्थिक स्थिति अब खराब होने लगी है। ट्रेनों के रद्द होने से कुली और ऑटो
चालक सहित यात्रियों को बहुत फर्क पड़ा है,लेकिन अपना जीवन
यापन करने वाले कुलियों के लिए स्थिति विकट हो गई है। यह अब आर्थिक संकट से जूझने
लगे हैं। कई दिनों से ट्रेनों के रद्द किए जाने का सिलसिला
लगातार जारी है।
वहीं ट्रेनें रद्द होने पर यात्री तो परेशान हैं ही इसके अलावा
कुली और ऑटो चालकों के सामने भी रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। ट्रेनों के रद्द
होने के कारण स्टेशन में मौजूद कुलियों को काम नहीं मिल पा रहा है और लगातार
ट्रेनें रद्द हो रही हैं। जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति अब धीरे-धीरे खराब होने
लगी है। साथ ही ऑटो चालकों की स्थिति भी
खराब हो रही है। वहीं यात्री भी ट्रेनों के रद्द होने
से परेशान हैं। राजनंदगांव
डोंगरगढ़ से 2000 से अधिक यात्री प्रतिदिन यात्रा करते थे। जिसमें नौकरी पेशा छात्र
और देहाडी मजदूर शामिल हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)